ताजा पोस्ट

आप विधायक को कोर्ट ने भेजा अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ByNI Political,
Share
आप विधायक को कोर्ट ने भेजा अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली | Amanatullah Khan judicial custody: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले में ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पिछले दिनों अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। विधायक के ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। ये भी पढ़ें:- गुलाम नबी आजाद ने ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ बनाई Amanatullah Khan judicial custody: बता दें कि, दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अमानतुल्ला खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी के बाद छापेमारी आप नेताओं पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- इस फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रही है अभिनेत्री काजल अग्रवाल… कैश और बिना लाइसेंस वाला हथियार व कारतूस बरामद एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी के घर से 24 लाख रुपए कैश और बिना लाइसेंस वाला हथियार और कारतूस बरामद किए थे। जिसके बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि, दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर समेत 5 ठिकानों पर रेड मारी थी। ये भी पढ़ें:- देश में कंट्रोल हो रहा कोरोना संक्रमण! आज सामने आए कोरोना के 4,129 नए मामले, एक्टिव केस भी घटे मुझे बुलाया एसीबी दफ्तर और पीछे से किया घरवालों को प्रताड़ित Amanatullah Khan judicial custody:  एसीबी की छापेमारी के बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान ने ट्वीट कर कहा था कि, मुझे पूछताछ के लिए एसीबी दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। साहब, सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा। मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
Published

और पढ़ें