राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जेल में अब्बास अंसारी और पत्नी के बीच चल रहा था गेम, छापा मारा तो खुला राज, पत्नी गिरफ्तार

लखनऊ | Abbas Ansari News: जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी की अवैध मुलाकात में कई रहस्य छिपे बताए जा रहे हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन सब पर एफआईआर दर्ज
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह ने इस मामले में चित्रकूट कोतवाली में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निकहत बानो, ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन और ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

3 से 4 घंटे तक जेल में मुलाकात
इस FIR में आरोप है कि, विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत हर दिन 11ः00 बजे जेल में उनसे मुलाकात करने जाती थी। इस बीच दोनों के बीच करीब 3 से 4 घंटे तक जेल में मुलाकात होती थी। मुलाकात के लिए रजिस्टर में भी कोई एंट्री नहीं हुई।

एफआईआर में कहा गय है कि, जेल प्रशासन के साथ सांठगांठ के तहत मुलाक़ात पिछले कई दिनों से जारी थी। जेल अफसरों और कर्मचारियों ने तमाम तरह की मदद और आराम अब्बास अंसारी को मुहैया कराया। इसी के साथ अंसारी की पत्नी के मोबाइल से गवाहों और अफसरों को धमकाने का आरोप भी लगा है साथ ही निकहत बानो पर सबूत मिटाने का भी आरोप लगा है। जिसके बाद निकहत को जेल के गेट से गिरफ्तार कर लिया गया। निकहत के पास से दो मोबाइल, गहने, 21000 रुपये और 12 रियाल बरामद हुए हैं। निकहत ने मोबाइल का कुछ डाटा भी डिलीट किया।

Abbas Ansari News:  बता दें कि जब चित्रकूट के एसपी और डीएम ने अचानक जेल में छापा मारा तो अब्बास अंसारी अपनी बैरक में नहीं मिला और वह पत्नी निकहत बानो के साथ जेल अधीक्षक दफ्तर के बगल वाले कमरे में पाया गया। पूछताछ में निकहत ने बताया कि अब्बास अंसारी का प्लान जो गवाह बात ना माने उसको खत्म करने का था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें