रायपुर। छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल इलाके अबूझमाड़ के जिला मुख्यालय नारायणपुर में 08 फरवरी को आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन दौड का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेगें।
पीस हॉफ मैराथन का शुभांरभ जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल खेल मैदान से सुबह किया जायेगा। लगभग 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन का समापन विकासखण्ड ओरछा के ग्राम बासिंग में होगा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।इसका आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के सौजन्य से मैराथन आयोजन समिति नारायणपुर के माध्यम से किया जा रहा है।
गत वर्ष 2019 से अबूझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन शुरू हुआ था, जिसमें भारत समेत अन्य देशों के लगभग 5000 धावको ने हिस्सा लिया तथा केनिया के धावक श्री भोजेश एवं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की सुश्री डिपल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष अब तक देश-विदेश के लगभग 09 हजार धावक रजिस्ट्रेशन करा चुके है,कार्यक्रम की तिथि तक लगभग 12 हजार धावकों के रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है।