कानपुर। गाजियाबाद के बाद अब कानपुर के एक अस्पताल में भी तबलीगी जमात के सदस्यों पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने का आरोप लगा है।कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी ने शनिवार को बताया कि चिकित्सालय के कुछ कर्मियों ने इल्जाम लगाया है कि पृथक वार्ड में रखे गए कुछ मरीजों ने उनके साथ अभद्रता की है।
उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली से तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे 22 लोगों को लाला लाजपत राय अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया।
वार्ड के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने अस्पताल कर्मियों से बदतमीजी की है।आरती ने कहा कि अगर इन लोगों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि गाजियाबाद के एक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी अपने यहां भर्ती तबलीगी जमात के कुछ सदस्यों पर नर्स के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा है।