ताजा पोस्ट

एक्टिव केस 90 हजार के पार

ByNI Desk,
Share
एक्टिव केस 90 हजार के पार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से भले हाहाकार नहीं मचा हो और लोग घबरा नहीं हों लेकिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है और अगर नए केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे दो-तीन दिन में यह संख्या एक लाख के पार हो जाएगी। इतना ही नहीं देश में कोरोना संक्रमण की दर चार फीसदी से ज्यादा हो गई है। कई शहरों में संक्रमण की दर दहाई में पहुंच गई है। शनिवार की सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17,336 नए नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 91,779 पहुंच गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोजाना की 4.39 फीसदी पहुंच गई है। संक्रमण की साप्ताहिक दर 3.30 फीसदी है। पिछले 24 में देश भर में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, इसमें केरल ने 11 बैकलॉग मौतें जोड़ीं हैं। देश भर में मिले 17,336 नए कोरोनो वायरस के मामले मध्य फरवरी के बाद से एक दिन में  मिला सबसे ज्यादा केस का आंकड़ा है। यह आंकड़ा इसके बावजूद है कि टेस्टिंग बहुत कम हो रही है। बहरहाल, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5,218 मामले महाराष्ट्र में मिले। केरल में 3,890, दिल्ली में 1,934, तमिलनाडु में 1,063 और और हरियाणा 872 नए मामले मिले। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नए मामले दोगुने हो गए थे।
Tags :
Published

और पढ़ें