ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सर्वाधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 1526, राजस्थान में 982 और उत्तर प्रदेश में 546 सक्रिय मामले सामने आये हैं जिसके बाद इन तीनों राज्य में कुल सक्रिय मामले क्रमश: 87014, 27302 और 25422 हो गये हैं। इस अवधि में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 43,082 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.09 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 87.18 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 492 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.55 लाख है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत अंडमान- निकोबार---130----- 4491----- 61 आंध्र प्रदेश----------- 12615---846120----6970 अरुणाचल प्रदेश----- 926-----15229------49 असम---------------- 3285-----207908---- 978 बिहार---------------- 5390---- 225602----1243 चंडीगढ़------------- 1169------15612----- 270 छत्तीसगढ़------------ 23957--- 204198---- 2801 दादरा-नगर हवेली दमन- दीव----------- 33----------3293-------- 2 दिल्ली---------------- 38734----- 503717-----8811 गोवा------------------- 1316------ 45340-----685 गुजरात---------------- 14529---- 183756----3922 हरियाणा-------------- 20778------203517----2316 हिमाचल प्रदेश------- 7878-------- 29020----- 599 जम्मू- कश्मीर--------- 5275-------101363 -----1668 झारखंड--------------- 2169-------105258 ------ 961 कर्नाटक --------------25335-------- 842499------11726 केरल----------------- 64615--------- 516978-----2148 लद्दाख---------------- 961------------7154-------- 113 मध्य प्रदेश----------- 14199---------182544------3209 महाराष्ट्र--------------- 87014---------1668538----46813 मणिपुर--------------- 3245---------- 20798-------249 मेघालय------------- 947-------------10524-------- 110 मिजोरम------------ 431--------------3352--------- 5 नागालैंड----------- 1402------------ 9595--------- 63 ओडिशा----------- 6102----------- 308839--------1704 पुड्डचेरी------------ 544-------------- 35687-------- 609 पंजाब------------- 7479-------------137089-------- 4710 राजस्थान---------- 27302----------- 227408---------2237 सिक्किम----------- 268-------------- 4501---------- 102 तमिलनाडु--------- 11173-------------753332------- 11669 तेलंगाना----------- 10839------------ 255378---------1448 त्रिपुरा-------------- 741---------------31499 ---------- 370 उत्तराखंड--------- 4682-------------- 67119 ---------- 1196 उत्तर प्रदेश-------- 25422------------ 502353 ---------7674 पश्चिम बंगाल--------24670----------- 437604---------8224 कुल------------------455555---------8718517---------135715
Published

और पढ़ें