sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

एक्टिव केसेज 35 हजार से ज्यादा

एक्टिव केसेज 35 हजार से ज्यादा

नई दिल्ली। एक दिन की कमी के बाद एक बार फिर रोजाना मिलने वाले कोरोना केसेज में बढ़ोतरी हो गई और साथ ही एक्टिव केसेज की संख्या भी बढ़ गई है। इस बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी हिस्सों में अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और जरूरी साजो सामान की उपलब्धता की समीक्षा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को एम्स झज्जर का दौरा किया और मॉक ड्रिल की समीक्षा की।

सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 केस सामने आए। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई, जबकि 3,481 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसका मतलब है कि 24 घंटे में 14 सौ के करीब एक्टिव केस बढ़े। देश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 35,175 हो गई है और रोजाना की संक्रमण दर बढ़ कर 6.91 फीसदी हो गई है।

देश भर में कोरोना के बढ़ते केसेज के बीच सोमवार से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई। अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। ये मॉक ड्रिल सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स झज्जर का दौरा किया। चेन्नई से लेकर पटना के अस्पतालों तक में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।

बहरहाल, देश में रविवार को मिले 5,880 नए केसेज में से 4,805 केस सिर्फ पांच राज्यों में मिले थे। ये कुल आंकड़ों का 81.7 फीसदी है। केरल में सबसे ज्यादा 1,801 नए केस मिले। राज्य में फिलहाल 12,433 एक्टिव केस हैं। यानी कुल एक्टिव केस का एक तिहाई अकेले केरल में है। राज्य में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 788 नए केस मिले और एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की दर 7.83 फीसदी हो गई है।

राजधानी दिल्ली में 699 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई। दिल्ली में एक्टिव केसेज की संख्या 2,460 हो गए हैं। यहां रोजाना की संक्रमण दर 21.15 फीसदी है। दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी चार लोगों की मौत हुई। वहां कुल 137 नए केस सामने आए हैं, लेकिन चार लोगों की मौत दर्ज हुई है। इनमें से तीन लोगों की जान शिमला जिले में गई, वहीं एक व्यक्ति की मौत सिरमौर जिले में हुई।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें