मनोरंजन

बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता Bikramjeet Kanwarpal का कोरोना से निधन, कई हस्तियों ने जताया दुख

ByNI Desk,
Share
बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता Bikramjeet Kanwarpal का कोरोना से निधन, कई हस्तियों ने जताया दुख
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत के कई लोगों पर काल बनकर नाच रही है। अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना (Covid 19) से निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश में जन्मे 52 वर्ष के बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2002 में सेना से रिटायर्ड हुए थे और 2003 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘गाजी अटैक’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। बिक्रमजीत कंवरपाल ने शोज स्पेशल ऑप्स, इल्लीगल जस्टिस, आउट ऑफ आर्डर, आपके कमरे में कोई रहता है में भी काम किया था। उनके आकस्मिक निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है। ये भी पढ़ें:- Actress Nia Sharma का बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना, कहा- वैक्सीन की अपील से पहले बताए Vaccination Centers का नाम फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, ‘सुनकर दुख हुआ। आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना।‘ ये भी पढ़ें:- बाॅलीवुड एक्टर रणधीर कपूर कोरोना पाॅजिटिव, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती वहीं निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने लिखा कि, ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं।‘ विक्रम आग लिखते हैं कि ‘प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले।‘ ये भी पढ़ें:- Shahrukh Khan पर गलत ट्विट कर ट्रोल हुई Kangana, फैन्स ने पूछा- आप ये हिम्मत कहां से लेकर आते हो
Published

और पढ़ें