मुंबई | Tabassum Govil Passes Away: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तबस्सुम गोविल इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 10 दिन पहले तक वे बिल्कुल स्वस्थ्य थी और अपने शो के लिए शूटिंग की थी। अब वे अगले हफ्ते फिर से शूट करने वाली थीं लेकिन…
ये भी पढ़ें:- सत्येन्द्र जैन के ‘मसाजा और चंपी’ वीडियो को लेकर बोले सिसोदिया- बीमारी का मजाक बना रही BJP
Tabassum Govil Passes Away: दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले यह टीवी शो ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ में फूलों की तरह खिलखिलाती रहने वाली अभिनेत्री तबस्सुम (Tabassum Govil) अचानक से इस तरह दुनिया से चली जाएंगी ये किसी ने नहीं सोचा था। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उनके बेटे होशंग गोविल ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘शुक्रवार रात करीब 8ः40 बजे अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन (Tabassum Govil Death) हो गया।
ये भी पढ़ें:- दुबई में करण कुंद्रा और Tejasswi Prakash ने मिलकर खरीदा करोड़ों का घर
ऐसा रहा फिल्मी सफर
Tabassum Govil Passes Away: कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी तबस्सुम गोविल ने 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। तबस्सुम ने जानी मानी दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस के साथ चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे ‘बड़ी बहन’, ‘बैजू बावरा’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘वो मेरा सुहाग’, ‘मंझधार’, ‘चमेली की शादी’, ‘स्वर्ग’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दी थीं।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Rohit Sharma को कप्तानी से हटाएगी BCCI
ये भी पढ़ें:- राजस्थानः शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य