ताजा पोस्ट

पेट्रोल, डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया

ByNI Desk,
Share
पेट्रोल, डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में कमी के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में पेट्रोल, डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को पेश बजट में नॉन ब्लेंडेड यानी बिना इथेनॉल के मिलावट वाले पेट्रोल-डीजल पर दो रुपए अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का ऐलान किया। petrol diesel nirmala sitharaman Read also कंगाली छुपा कंगाली लाने वाला बजट! इसका मतलब है कि जो उत्पाद शुल्क पेट्रोल पर अभी 27.90 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वसूला जाता है, वो बढ़ कर 29.90 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसी तरह, डीजल पर उत्पाद शुल्क 21.80 रुपए से बढ़ कर 23.80 रुपए हो जाएगा। पेट्रोल और डीजल पर यह अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एक अक्टूबर 2022 से लगाया गया है। इसका मतलब है कि अभी चल रहे चुनावों के बीच कीमतों पर इसका असर नहीं होगा। अगर पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियां इसका बोझ नहीं उठाती हैं और इसका बोझ आम आदमी पर पड़ता है तो उन्हें पेट्रोल और डीजल के लिए प्रति लीटर ढाई रुपए तक ज्यादा कीमत चुकानी होगी। गौरतलब है कि देश में अभी बिकने वाले पेट्रोल, डीजल में 50 फीसदी हिस्सा नॉन ब्लेंडेड उत्पाद का है, जिन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है।
Published

और पढ़ें