ताजा पोस्ट

गुजरात के आदिवासियों, भाजपा को वोट न दें!

ByNI Desk,
Share
गुजरात के आदिवासियों, भाजपा को वोट न दें!
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कभी किसी दलित, आदिवासी को राजनीति में आगे बढ़ते नहीं देख सकती है। हेमंत ने यह गुजरात के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा को वोट न दें क्योंकि वह एक आदिवासी के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर कर रह है। हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा- भाजपा के लोग नहीं चाहते कि कभी आदिवासी, दलित आगे बढ़ें। इनकी सोच सामंतवादी है। ये लोग केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अपनी ताकत दिखा रहे हैं। वे आदिवासियों और दलितों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा- अब इस राज्य में बाहरियों का नहीं, झारखंडियों का राज चलेगा। मैं गुजरात के आदिवासियों से अपील करता हूं कि इस चुनाव में भाजपा को वोट न दें। गौरतलब है कि गुजरात में 14 फीसदी से ज्यादा आदिवासी हैं और विधानसभा की 27 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।
Published

और पढ़ें