ताजा पोस्ट

ADR Report : उत्तर प्रदेश में BJP विधायक हैं सबसे ज्यादा अमीर और अपराधिक मामलों में दागी...

ByNI Desk,
Share
ADR Report : उत्तर प्रदेश में BJP विधायक हैं सबसे ज्यादा अमीर और अपराधिक मामलों में दागी...
लखनऊ | UP Election ADR Report : 2017 में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का उपचुनाव में मौजूद विधायकों के दाखिल शपथ पत्रों का विश्लेषण सामने आया है. इस मामले में ADR एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा विधानसभा में 35% विधायक दागी हैं और उन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इन विधायकों में सबसे ज्यादा 106 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हैं. प्रदेश में चुनाव के पास आते ही राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) नेताओं की संपत्ति और उन पर दर्ज मामलों को खंगाल रही है. शिक्षा की बात करें तो 95 विधायक ऐसे हैं जो आठवीं से लेकर 12वीं पास के बीच हैं. चार विधायक साक्षर हैं तो 290 विधायक ग्रेजुएट हैं. UP Election ADR Report :

सबसे ज्यादा करोडपति भी BJP विधायक

UP Election ADR Report : 2017 में चुनाव लड़ने वाले विधायकों की पूरी कुंडली इलेक्शन वॉच ने सामने रख दी है. विधायकों की जानकारी जमा करने के बाद जारी की गई रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. मौजूदा समय में 35 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. इतना ही नहीं अपराधिक छवि के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा करोड़पति यों में भी हैं. इसे भी पढ़ें- सिख समुदाय पर विवादित बयान को लेकर Kangana Ranaut पर केस दर्ज, बुलाया जा सकता है पूछताछ के लिए

396 विधायकों का हुआ सर्वे

UP Election ADR Report : ADR ने मौजूदा 403 विधायकों में से 396 विधायकों की जानकारी जमा की. रिपोर्ट तैयार करने के पहले इन विधायकों की प्रॉपर्टी , बैंक बैलेंस और अपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई गई. बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा में 7 सीटें खाली हैं. हालांकि बहुजन समाजवादी पार्टी के मुबारकपुर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सबसे ज्यादा 118 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इसे भी पढ़ें-Good News : एक बार फिर केंद्र सरकार कम करेगी Petrol-Diesel के दाम, जल्द होगी घोषणा…
Published

और पढ़ें