ताजा पोस्ट

‘तालिबानी हुआ अफगानिस्तान’, राष्ट्रपति गनी ने छोड़ा देश, भारत ने 129 भारतीयों को निकाला सुरक्षित

Share
‘तालिबानी हुआ अफगानिस्तान’, राष्ट्रपति गनी ने छोड़ा देश, भारत ने 129 भारतीयों को निकाला सुरक्षित
नई दिल्ली | Afghanistan Taliban Crisis: आखिरकार तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा ही लिया। जिसके बाद अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़ तजाकिस्तान भाग गए हैं, हालांकि इस बारे फिलहाल कोई पुष्ट जानकारी नहीं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा जमा लिया है और तालिबान के अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा भी राष्ट्रपति भवन से करने जा रहा है। तालिबान अफगानिस्तान को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम भी देने जा रहा है। तालिबान के अफगानिस्तान में आने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। इस सत्ता परिवर्तन ने भारत की भी चिंताएं बढ़ा दी है। Taliban ये भी पढ़ें :- Vajpayee 3rd Death Anniversary:  नेहरू के बाद वाजपेयी बने तीन बार PM, ’सदैव अटल’ समाधी पर राष्ट्रपति-PM ने दी पुष्पांजलि मुल्ला बरादर हो सकता है अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति Afghnistan Sankat: अफगान सेना ने तालिबान लड़ाकों के सामने हथियार डाल दिए है। अफगान राष्ट्रपति भी देश छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में खबरों की माने तो अफगानिस्तान में तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को नया राष्ट्रपति घोषित किए जाने की संभावना है। मुल्ला अब्दुल गनी बरादर उन चार लोगों में से एक हैं, जिन्होंने 1994 में अफगानिस्तान में तालिबान आंदोलन की शुरुआत की थी। ये भी पढ़ें :- स्वतंत्रता दिवस पर Punjab में मिले ’आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे, CM बोलें- ऐसा सबक सिखाएंगे, जीवनभर नहीं भूलेगा अफगानिस्तान से 129 भारतीयों को सुरक्षित बचाया Afghanistan में तालिबानी कब्जे के बाद भारत की चिंताएं भी बढ़ गई है। ऐसे में डर है कि वहां हालात 20 साल पहले से भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। जिस कारण से दुनिया के तमाम देश अफगानिस्तान में अपना दूतावास बंद कर अपने कर्मचारियों को वापस बुला रहे हैं। अफगानिस्तान में ऐसी विकट परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने भी अपने दूतावास के कर्मचारियों और वहां रह रहे 129 भारतीयों को भारत वापस बुला लिया है। अफगानिस्तान से एक विमान इन सबको लेकर भारत पहुंच चुका है। आज यूएनएससी की आपात बैठक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर आज सोमवार को आपात बैठक होने जा रही है। परिषद के राजनयिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस परिषद के सदस्यों को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद के ताजा हालातों की जानकारी देंगे। ये भी पढ़ें :- 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दी सौगात, युवाओं को रोजगार मिलने से लेकर 100 लाख करोड़ की योजना तक जानें सबकुछ Taliban Terror in Afghanistan अफगान की जनता पर संकट, तालिबान का सता रहा डर Afghanistan Taliban Crisis: तालिबानियों के काबुल पर फतह के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ कर चले गए हैं। जिसके बाद से वहां की अवाम भी अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों को कूच कर रहे हैं। अफगान नागरिकों को डर सता रहा है कि Taliban उन पर क्रूर शासन को फिर से लागू कर सकता है जिससे महिलाओं के अधिकार खत्म हो जाएंगे। ऐसे में जनता देश छोड़ने को मजबूर हो रही है।
Published

और पढ़ें