nayaindia Ashraf Ghani Refuge in UAE : अशरफ गनी परिवार के साथ UAE में हैं
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | विदेश| नया इंडिया| Ashraf Ghani Refuge in UAE : अशरफ गनी परिवार के साथ UAE में हैं

Afghanistan के राष्ट्रपति अशरफ गनी का लगा सुराग, परिवार के साथ यहां ले रखी है शरण

नई दिल्ली | Afghanistan पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अचानक गायब हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) और उनके परिवार का आखिरकार सुराग लग ही गया है। जानकारी के अनुसार, अशरफ गनी (Ashraf Ghani Refuge in UAE) अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं और इस वक्त अबू धाबी में हैं। अशरफ गनी के उनके देश में होने की पुष्टि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रालय ने की है।

ये भी पढ़ें :- राज कुंद्रा को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए क्या जेल से मिल जाएगी छुट्टी?

UAE के विदेश मंत्रालय के अनुसार, मानवता के आधार पर यूएई ने अशरफ गनी और उनके परिवार को शरण देते हुए उनका स्वागत किया है। लेकिन UAE ने अभी तक इस बात को उजागर नहीं किया है कि अफगान राष्ट्रपति गनी अभी किस जगह पर हैं। यूएई ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani Refuge in UAE) और उनके परिवार को मानवीय आधार पर जगह दी है।

ये भी पढ़ें :- ‘Bigg Boss’ में अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा मचाएगी धमाल

आपको बता दें कि, तालिबान के काबुल के नजदीक पहुंचने से पहले ही अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) अपना देश छोड़ कर चले गए थे। खबरों की माने तो गनी अपने साथ काफी सारा रुपया भी लेकर गए थे।

ये भी पढ़ें :- खाना पकाने का तेल सस्ता होगा, आयात कम होगा.. कैबिनेट ने 11,040 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी

Taliban

तालिबान की हिंसक कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर, Afghanistan में तालिबानी हुकूमत शुरू होने के बाद पूर्वी शहर जलालाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे अफगानियों पर तालिबान ने हिंसक कार्रवाई को अंजाम दिया है। अफगानिस्तान के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भाजपा में यथास्थिति नहीं टूट रही
भाजपा में यथास्थिति नहीं टूट रही