ताजा पोस्ट

आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ByNI Desk,
Share
आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। श्रद्धा की हत्या करके उसके शव को 35 टुकड़ों में काटने के आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसको वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया। दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल से ही उसकी पेशी हुई, जहां अदालत ने उसको 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार की सुबह 10 बजे आफताब को लेकर रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल पहुंची थी। वहां उसका मेडिकल करवाया गया। सोमवार को अम्बेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है। जिसमें एफएसएल के अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी। नार्को टेस्ट से पहले जरूरी मेडिकल चेकअप के लिए उसको शनिवार को दिल्ली पुलिस थोड़ी देर के लिए अम्बेडकर अस्पताल पहुंची थी। गौरतलब है कि आफताब लगातार दिल्ली पुलिस को भरमाने की कोशिश कर रहा है। वो पुलिस से बहुत ही झूठी बातें बता रहा है। इसलिए दिल्ली पुलिस उसका नार्को टेस्ट करा रही है। इससे पहले, श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को काटने के लिए पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।  हालांकि, एक आरी अभी भी नहीं मिली है। आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि उसने पहले अपनी लिव इन पार्टनर को गला घोंट कर मार डाला। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें दिल्ली के अलग अलग इलाकों में फेंकता रहा। इस बीच जब उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रीज में रखे थे तब एक महिला को घर लाया था। उस महिला की पहचान भी जाहिर हो गई है।
Published

और पढ़ें