नई दिल्ली | Murder of Shinzo Abe : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गोली मारे जाने के बाद निधन हो गया. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने उक्त जानकारी दी. इसके बाद से दुनियाभर में शोक व्याप्त हो गया है और लगातार बड़े नेता उनके निधन पर शोक वयक्त कर रहे हैं. इसी क्रम में देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिंजो आबे के निधन पर शोक वयक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिंजो आबे एक महान, वैश्विक, उत्कृष्ट राजनेता और एक अद्भुत प्रशासक थे: आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने इस बात की भी घोषणा कर दी कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के तौर पर नौ जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा जायेगा.
I am shocked and saddened beyond words at the tragic demise of one of my dearest friends, Shinzo Abe. He was a towering global statesman, an outstanding leader, and a remarkable administrator. He dedicated his life to make Japan and the world a better place.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
राहुल गांधी ने किया योगदान को याद
Murder of Shinzo Abe : शिॆंजो आबे के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-जापान संबंधों को मजबूती देने में उनके योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं. भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय थी. वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने पीछे एक मजबूत विरासत छोड़ गए हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान की जनता के साथ हैं.
इसे भी पढें- विराट कोहली की बडी मुश्किलें, युवा प्लेयर्स का प्रर्दशन देख…..
Sharing a picture from my most recent meeting with my dear friend, Shinzo Abe in Tokyo. Always passionate about strengthening India-Japan ties, he had just taken over as the Chairman of the Japan-India Association. pic.twitter.com/Mw2nR1bIGz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
भाषण शुरू करने के बाद मारी गई गोली
Murder of Shinzo Abe : जानकारी के अनुसार शिंजो आबे जिनकी उम्र 67 वर्ष थी को पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही गोली मार दी गयी. उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी. उनकी हृदय गति रुक गयी थी. अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद से विश्वभर के लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.
इसे भी पढें-‘गलाकाट’ प्रचलन: साम्प्रदायिक व धार्मिक उन्माद के पीछे कौन…?