nayaindia Agni Prime Missile ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण
ताजा पोस्ट

‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत ने परमाणु हथियार ले जा सकने वाले नई पीढ़ी की ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रिकालीन परीक्षण किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ की सामरिक बल कमान ने 1,000 से 2,000 किलोमीटर (किमी) तक की मारक क्षमता वाली मिसाइल का पहला ‘प्री-इंडक्शन’ में परीक्षण किया है।चीन से सीमा विवाद के बीच यह मिसाइल टेस्टअंहम है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सात जून को सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को इस सफलता पर और नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। मंत्रालय ने कहा, परीक्षण के लिए रडार, टेलीमेट्री, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे उपकरण विभिन्न स्थानों पर लगाये गये थे। उल्लेखनीय है कि अग्नि-5 की जद में चीन का सुदूर उत्तर क्षेत्र और यूरोप के कुछ क्षेत्र सहित पूरा एशिया आ जाएगा। अग्नि-1 से अग्नि-4 तक, मिसाइलों की रेंज 700 किमी से लेकर 3,500 किमी तक है और उन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें