ताजा पोस्ट

हरियाणा में रोजगारोन्नमुख शिक्षा हेतु मारूति के साथ समझौता

ByNI Desk,
Share
हरियाणा में रोजगारोन्नमुख शिक्षा हेतु मारूति के साथ समझौता
चंडीगढ़। हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये विभाग ने मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। जिसके तहत राजकीय बहुतकनीकी शिक्षा सोसाइटी मानेसर में टूल एंड डाई डिजाइन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कराया जाएगा। विज की उपस्थिति में तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी एवं मारूति के कार्यकारी उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, निदेशक के. के. कटारिया एवं मारूति के महाप्रबंधक मुसरत हुसैन और विशाल हांडा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि समझौते के तहत उक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2020-21 से शुरू किया जाएगा जिसकी 60 सीटें होंगी। इससे विभाग तथा मारूति इंडिया विद्यार्थियों की उत्कृष्टता के लिए मिलकर काम करेंगे। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने में मारूति पूरा सहयोग करेगा और इन्हें मशीनरी और उपकरणों की सहायता से डिप्लोमा के संर्दभ में प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। विज ने कहा कि प्रदेश में अभी तक इस तरह का कोई डिप्लोमा पाठ्यक्रम नहीं है लेकिन इस डिप्लोमा में काफी मांग है। इसलिए हमारी सरकार ने यह रोजगारपरक डिप्लोमा प्रदेश में शुरू करने का निर्णय लिया है जिसकी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं होंगी। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी हम अन्य रोजगारपरक डिप्लोमा पाठयक्रम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें