ताजा पोस्ट

एम्स स्वास्थ्य कर्मियों को देगा एन 95 मास्क

ByNI Desk,
Share
एम्स स्वास्थ्य कर्मियों को देगा एन 95 मास्क
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोरोना के इलाज में सीधे तौर पर जुड़े डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों समेत अन्य को एन95 मास्क उपलब्ध करायेगा। एम्स की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि वह अपने डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, मेंटेनेंस कर्मचारियों को पांच पांच एन95 मास्क देंगे, जिसका इस्तेमाल 20 दिन तक किया जा सकता है। इसमें कहा गया है एन95 मास्क को खुद ही डिसइंफेक्ट करना है और इसे फिर से इस्तेमाल करना है। हर मास्क को कम से कम 4 बार इस्तेमाल किया जा सकता है, लिहाजा पांच मास्क 20 दिन के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे आगे हैं। इसमें तमाम डॉक्टर और नर्स कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं। संक्रमित लोगों का इलाज करने के समय इन लोगों को खुद को भी संक्रमण से बचाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। गौरतलब है कि देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 4421 पर पहुंच गयी है तथा संक्रमण के कारण अब तक 114 लोगों की मौत हुयी है।
Published

और पढ़ें