राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मुरैना में एयर फोर्स के दो फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

मुरैना /भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त (Two Planes Crashed) हो गए। हादसे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख जताया है। सूत्रों ने बताया कि मुरैना के कोलारस क्षेत्र (Kolaras Region) में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इन विमानों के पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें- http://झारखंड के अस्पताल में आग का तांडव, आग की लपटों के बीच डॉक्टर पति-पत्नी ने साथ में तोड़ा दम, 6 की मौत 

विमान के अंदर कोई था या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट किया और कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 (Sukhoi-30) और मिराज-2000 (Mirage-2000) विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें