राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोदी-मैक्रों के सामने एयर इंडिया-एयरबस का सौदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मौजूदगी में एयर इंडिया ने एयरबस से ढाई सौ विमान खरीदने का सौदा किया। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मोदी और मैक्रों एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप के लांच में शामिल हुए। इस दौरान रतन टाटा भी मौजूद थे। एयर इंडिया ने एयरबस से ढाई सौ विमान खरीदने के सौदे दस्तखत किए।

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया- सौदे में 40 वाइड बॉडी ए350 एयरक्राफ्ट और 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइल ए320 नियोस एयरक्राफ्ट शामिल हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मोदी ने कहा- यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है। भारत के ‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं।

सौदे के दौरान मोदी, मैक्रॉ और एन चंद्रशेखरन के अलावा विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन और एयरबस के सीईओ गिलाउमे फाउरी भी मौजूद रहे। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से पांच सौ विमान का सौदा फाइनल कर दिया है। ये ऑर्डर एयर इंडिया का है, लेकिन ये लो कॉस्ट कैरियर एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए भी होगा।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें