ताजा पोस्ट

Airstrike Kabul Airport today: अमेरिका की काबुल एयरपोर्ट पर आज फिर से एयरस्ट्राइक, कई जगहों पर हवाई हमले

Share
Airstrike Kabul Airport today: अमेरिका की काबुल एयरपोर्ट पर आज फिर से एयरस्ट्राइक, कई जगहों पर हवाई हमले
नई दिल्ली | Airstrike Kabul Airport today: अफगानिस्तान में तालिबानी आतंक के बीच अमेरिका ने आज एक बार फिर से एयर स्ट्राइक की है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के ऊपर से सोमवार सुबह कई रॉकेटों को उड़ते हुए सुना गया। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, अमेरिका ने सोमवार को सुबह काबुल में रॉकेटों की आवाजें उड़ते सुनाई दी, जिसके बाद करीब चार जगहों पर अमेरिका द्वारा हमलों का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि ये हमला एयरपोर्ट के आसपास वाली जगहों पर ही किया गया। इससे पहले रविवार को भी अमेरिका ने ड्रोन हमले किए थे। ये भी पढ़ें :- करनाल में जुट रहे हैं किसान, सत्यपाल मलिक उतरे किसानों के समर्थन में Airstrike Kabul Airport today: तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में बम धमाकों की संख्या बढ़ने लगी है। एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मिसाइल की आवाजें सुनी है और काबुल एयरपोर्ट के पास धुआं भी उठता देखा गया है। ये भी पढ़ें :- देश में धूमधाम से मनाया जा रहा Shri Krishna Janmashtami का त्योहार, कई मंदिरों में बिना भक्तों के पूजा, कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम रविवार को भी हमला बता दें कि अमेरिका ने बीते रविवार को भी काबुल में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन के कई आत्मघाती हमलावर सवारों के एक वाहन को निशान बनाया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि ये आत्मघाती हमलावर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना के सैन्य निकासी अभियान को निशाना बनाना चाह रहे थे। गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद तालिबान ने हवाई क्षेत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस हमले में 180 से ज्यादा लोग मारे गए थे। जिसमें अमेरिका के सैनिक भी शामिल थे। ये भी पढ़ें :- Kabul Airport पर दहशत का माहौल, तालिबान ने और बुलाए आतंकी, बार-बार हो रही फायरिंग ये भी पढ़ें :- Kabul में धमाके करने वाला सबसे खतरनाक आतंकी मॉड्यूल है ISIS ‘खुरासान’, आइए जानते हैं इसके बारे में
Published

और पढ़ें