ताजा पोस्ट

अखिलेश पर मोदी का निशाना

ByNI Desk,
Share
अखिलेश पर मोदी का निशाना
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और यूपी मेट्रो के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मेट्रो के कार्यक्रम के बाद एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा। गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर के एक गुटखा कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पड़ा था, जिसमें दो सौ करोड़ रुपए से ऊपर नकद और सोना बरामद हुआ था। उसका हवाला देते हुए मोदी ने सपा के ऊपर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह के बाद मेट्रो की सवारी की। वहां से वे निराला नगर पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने पिछले हफ्ते कन्नौज के गुटखा और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़े छापे का जिक्र किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ट्रक भर-भर कर नोट मिले हैं, अब ये लोग कह रहे हैं कि वो हमारे नहीं हैं। मोदी ने कहा- 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था, वो फिर बाहर आ गया है। यूपी के लोग सब देख रहे हैं। पिछली सरकार ने यूपी को लूटा है। इसलिए वो यूपी का विकास करने वालों के साथ हैं। Read also ‘सत्ता’ संग ही 47 में ‘भय’ भी ट्रांसफर! इससे पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- सहूलियत के लिए शॉर्टकट बहुत लोग बताएंगे। कम्फर्ट मत चुनना, चैलेंज चुनना। जीवन में कठिनाइयां आएंगी जो लोग उससे भागते हैं, वे आगे नहीं बढ़ पाते। लेकिन, ध्यान रहे कि कठिनाइयों से भागना नही है। उन्होंने कहा- आप जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे। सरकार हर कदम पर आपके साथ है। मोदी ने कहा- आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्यूमन वैल्यू को कभी मत भूलना। रोबोट वर्जन नही बनना है। इंटरनेट पर जरूर काम करें, लेकिन इमोशन को कभी न भूलें।
Published

और पढ़ें