बीजिंग। चीन (China) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (National Meteorological Center) ने मंगलवार सुबह अगले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में रेतीली आंधी (Sandstorm) का अलर्ट जारी किया हुआ है। समाचार एजेंसी ने केंद्र के हवाले से कहा कि ठंडे मोर्चो और तेज हवाओं से प्रभावित, तैरती हुई रेत और धूल उत्तर-पश्चिम झिंजियांग (Northwest Xinjiang) और निंग्जि़या से उत्तर में हेबेई और बीजिंग के साथ-साथ हेनान और हुबेई के केंद्रीय प्रांतों में फैलेगी। भीतरी मंगोलिया के कुछ स्थानों पर भी भारी रेतीली आँधी की चपेट में आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में नेताओं ने तय कर दिए चेहरे
पिछले महीने, चीन (China) ने इस साल के ‘सबसे गंभीर’ सैंडस्टॉर्म का अनुभव किया था। बीजिंग में मौसम अधिकारियों ने लोगों को व्यायाम और अन्य गतिविधियों के लिए बाहर नहीं जाने की चेतावनी दी थी और ड्राइवरों को कम दृश्यता के कारण सतर्क रहने और गति कम करने के लिए कहा था। पूरे उत्तरी चीन में बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों और तेजी से वनों की कटाई से धुंध के कारण बीजिंग नियमित रूप से वसंत ऋतु में रेत के तूफान से प्रभावित होता है। (आईएएनएस)