मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अपनी पार्टी में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्विट किया- एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं।
हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने इस अचानक पार्टी संगठन के सभी विभागों को भंग करने के कारणों का खुलासा नहीं किया। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि शिव सेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद आगे की चुनावी तैयारी के लिए पवार नई टीम बनाने वाले हैं। ध्यान रहे महाविकास अघाड़ी सरकार में एनसीपी एक अहम घटक पार्टी थी। अब नए सिरे से गठबंधन की तैयारी हो रही है और सभी पार्टियां अगले कुछ दिन में होने वाले निगम चुनावों और उसके आगे की चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं।