ताजा पोस्ट

बंगलादेश में सभी शिक्षण संस्थान सितंबर तक बंद

ByNI Desk,
Share
बंगलादेश में सभी शिक्षण संस्थान सितंबर तक बंद
ढाका। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज घोषणा की कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए देश के सभी शिक्षण संस्थान सितंबर तक बंद रहेंगे। हसीना ने यहां गनोभावन स्थित अपने सरकारी निवास से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा, जब तक कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं पा लिया जाता तब तक हम शैक्षणिक संस्थानों काे फिर से नहीं खोलेंगे। हम हालांकि अन्य सेक्टरों को धीरे-धीरे खोलेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की जान बचाना तथा उनकी आजीविका सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
Published

और पढ़ें