ताजा पोस्ट

हाईवे से हटेंगे सभी टोल प्लाजा, अब टैक्स वसूला जाएगा GPS System से

ByNI Desk,
Share
हाईवे से हटेंगे सभी टोल प्लाजा, अब टैक्स वसूला जाएगा GPS System से
नई दिल्ली | GPS Toll Collection:  देश में केन्द्र सरकार फिर से एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखने वाले टोल नाके हटा दिए जाएंगे। अब लोगों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, अब सरकार इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा से भी एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जीपीएस तकनीक से टोल वसूलेगी। ये भी पढ़ें:- प्रमोद सावंत की गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार ताजपोशी, इन्होंने भी ली मंत्री पद की शपथ टोल अब वसूला जाएगा जीपीएस के माध्यम से GPS Toll Collection: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि नेशनल हाईवे पर सरकार ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। भारत में टोल प्लाजा की जगह पर GPS आधारित ट्रैकिंग सिस्टम के लिए नई पॉलिसी की तैयार कर रहे हैं। अब टोल टैक्स का कलेक्शन GPS के माध्यम से होगा। जिसके लिए गाड़ी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य भी कर दिया गया है। जीपीएस पर रिकॉर्ड होगा कि आपने कहां से एंट्री ली और कहां निकले। और आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाएगा। आपको कहीं भी रूकना नहीं होगा। यह भी पढ़ें:- UP: भाजपा की जीत का जश्न नहीं हुआ बर्दाश्त, मुस्लिम युवक की हत्या, दो गिरफ्तार, CM Yogi ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश Nitin Gadkari सिर्फ एक टोल नाका होगा, बाकी को हटाएंगे इसी के साथ गडकरी ने बताया कि, जनता की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब हर 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा। बाकी सभी टोल नाकों को हटा दिया जाएगा इस काम को भी तीन महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। ये भी पढ़ें:- पंजाब सीएम ‘मान’ का ऐलान, अब घर बैठे जनता को मिलेगा ‘राशन’, नहीं खड़ा होना पड़ेगा लाइन में   ये भी पढ़ें:- बीरभूम मामले पर बंगाल विधानसभा में विधायकों में मारपीट, कपड़े फाड़े, 5 विधायक सस्पेंड, Watch Video
Published

और पढ़ें