ताजा पोस्ट

देश में तीसरी लहर का खतरा! इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- टाले जाए चुनाव, क्योंकि ’जान है तो जहान है’

ByNI Desk,
Share
देश में तीसरी लहर का खतरा! इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- टाले जाए चुनाव, क्योंकि ’जान है तो जहान है’
नई दिल्ली | Corona Outbreak in India: देश में लगातार बढ़ रहे ‘डेल्मीक्राॅन’ (डेल्टा - ओमिक्राॅन) के खतरे और तीसरी लहर की प्रबल आशंका को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयुक्त से उत्तर प्रदेश अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनावों को टालने का आग्रह किया है। साथ ही इस दौरान हो रही चुनावी रैलियों पर भी पाबंदी लगाने को कहा है। जस्टिस ने कहा कि क्योंकि जान है तो जहान है? गौरतलब है कि, देश में लगातार ओमिक्राॅन के मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमण के केस भी बढ़ गए हैं। जिससे तीसरी लहर का खतरा फिर मंडरा गया है। ये भी पढ़ें:- ओबीसी आरक्षण: विधानसभा में अशासकीय संकल्प फिर संशय बरकरार प्रचार करना है तो टीवी व समाचार पत्रों से करें Corona Outbreak in India: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर हो रही रैलियों, सभाओं और प्रचार पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त होकर कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियों को चुनाव प्रचार करना है तो टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से करें ताकि, भीड़ एकत्रित न हो। कोर्ट ने पीएम से भी अनुरोध करते हुए कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। ये भी पढ़ें:- उद्धव की सेहत और शिव सेना की चिंता पीएम मोदी ने कहा- अभी हथियार डालने का समय नहीं आया Corona Outbreak in India: प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश में ‘डेल्मीक्राॅन’ से बिगड़ते हालातों पर गुरूवार को हाई लेवल की मीटिंग बुलाई। इस दौरान पीएम ने कहा कि, देश को सर्तक और सावधान रहना चाहिए क्योंकि, अभी हथियार डालने का समय नहीं आया। आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के फिर से सक्रिय होने के बाद दुनिया के कई देशों ने फिर से लाॅकडाउन का सहारा लिया है। चीन, नीदरलैंड, आयरलैंड, जर्मनी, स्कार्टलैंड जैसे देशों ने पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया है। ये भी पढ़ें:- नए साल पर संघ का पथ संचलन
Published

और पढ़ें