Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजराइली कंपनी के जरिए चुनाव प्रभावित करने का आरोप

नई दिल्ली। इजराइल की एक कंपनी को लेकर हुए खुलासे के बाद कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारत के चुनावों में दखल देने के लिए एक इजराइली कंपनी के कथित इस्तेमाल के मामले की जांच कराई जाए। कांग्रेस ने इस पर सरकार से चुप्पी तोडने को कहा। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इजराइली कंपनी और भाजपा की आईटी सेल के काम करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है।

पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस में इजराइली कंपनी टीम जॉर्ज और भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल का जिक्र करते हुए दावा किया कि देश के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि भारत के नागरिकों के डाटा के साथ भी समझौता हो रहा है। पवन खेड़ा ने कहा- भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है। देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजराइल की एजेंसी की मदद ली जा रही है। ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने सवालिया लहजे में किया- इजराइली कंपनी 30 चुनावों में हेराफेरी करती है, इनमें भारत भी शामिल है। पर मोदी सरकार चुप है? पेगासस पर मोदी सरकार कुछ नहीं बोली? जो फर्जी खबरें फैलाई जाती हैं, उसमें भाजपा आईटी सेल और उनके तथाकथित साझेदार का कितना हाथ है? उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।

Exit mobile version