ताजा पोस्ट

अल्वा ने ममता से की अपील

ByNI Desk,
Share
अल्वा ने ममता से की अपील
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में घमासान छिड़ा है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस बात पर अड़ी है कि वह उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करेगी। पार्टी की इस घोषणा के बाद से कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के नेता तृणमूल को भाजपा की बी टीम और ममता को भाजपा का एजेंट बता रहे हैं। इस बीच उप राष्ट्रपति पद की विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने ममता बनर्जी से अपील की है और उम्मीद जताते हुए कहा है कि ममता बनर्जी एक साहसी नेता हैं और वे इस लड़ाई में विपक्ष का साथ देंगी। उप राष्ट्रपति चुनाव से अलग रहने की तृणमूल की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसकी आलोचना की है। लेकिन मार्गरेट अल्‍वा ने एक ट्विट करके ममता बनर्जी की पार्टी को याद दिलाया कि उप राष्‍ट्रपति चुनाव किसी भी बात, अहंकार या गुस्‍से का समय नहीं है। मार्गरेट अल्‍वा ने अपने ट्विट में लिखा- उप राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में मतदान से दूर रहने का टीएमसी का फैसला निराशाजनक है। यह ऐसी बात करने, अहंकार या गुस्‍सा दिखाने का समय नहीं है. यह साहस, नेतृत्‍व क्षमता और एकता दिखाने का समय है। इसके आगे मार्गरेट अल्वा ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए लिखा- मुझे विश्‍वास है कि ममता बनर्जी, जो साहस की प्रतीक हैं, विपक्ष के साथ खड़ी होंगी। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने उप राष्‍ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ को उम्‍मीदवार बनाया है। बतौर राज्यपाल धनखड़ के साथ ममता बनर्जी के संबंध बहुत खराब रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों ममता बनर्जी ने हाल धनखड़ से और पूर्वोत्तर में भाजपा के रणनीतिकार असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। इसी के हवाले पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता को निशाना बनाते हुए उनको भाजपा का एजेंट करार दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी ने ही विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नाम सुझाया था, जिसे कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने मान लिया था। लेकिन उप राष्ट्रपति चुनाव में ममता की पार्टी का कहना है कि विपक्ष ने उम्मीदवार तय करते हुए ममता की अनदेखी की इसलिए पार्टी मतदान में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि कांग्रेस के जानकार नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो बार ममता बनर्जी से बात की और दोनों बार ममता ने कहा कि विपक्ष जो भी उम्मीदवार तय करेगा वे उसका समर्थन करेंगी।
Tags :
Published

और पढ़ें