ताजा पोस्ट

अमरिन्दर नागरिकता बारे झूठ फैला रहे हैं : कालिया

ByNI Desk,
Share
अमरिन्दर नागरिकता बारे झूठ फैला रहे हैं : कालिया
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह के नागरिकता (संशोधन) कानून के बारे में केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर को लिखे गए पत्र पर टिप्पणी करते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय मुसलमानों की नागरिकता संबंधी झूठ फैला रहे हैं। कालिया ने कहा कि कैप्टन सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के क्रियान्वयन पर मुसलमानों की नागरिकता से वंचित किये जाने का झूठ फैला रहे हैं जबकि तथ्य यह है कि एनआरसी अभी तक क्रियान्वित नहीं किया गया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं कि सीएए और एनआरसी के क्रियान्वयन से कोई भी उनकी नागरिकता से वंचित नहीं होने वाला है। कालिया ने कहा कि यह पाकिस्तान का बहुसंख्यक समुदाय पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए शरारत कर रहा है और इसीलिए नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से नागरिकता देने की राहत केवल पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले उत्पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय को दी गई है। उन्होंने गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव की घटना की भी निंदा की। उन्होंने इस घटना के संबंध में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बात करनी चाहिए थी।
Published

और पढ़ें