ताजा पोस्ट

अमरिंदर ने सोनिया को समस्या हल करने का दिया भरोसा

Byहरि मोहन,
Share
अमरिंदर ने सोनिया को समस्या हल करने का दिया भरोसा
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भरोसा दिया है कि कर्फ्यू तथा लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्रवासी मज़दूरों की समस्या का कोई मसला नहीं है क्योंकि उद्योगपतियों को मज़दूरों को रखने के लिए कहा गया है। कैप्टन सिंह ने बताया कि प्रवासी मज़दूरों को रहने-सहने और भोजन मुहैया करवाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं क्योंकि राष्ट्रव्यापी लाकडाउन में सरहद सील किये जाने से ये मज़दूर राज्य को छोड़ कर नहीं जा सके थे। श्रीमती गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरियेे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया जिसमें पंजाब में प्रवासी मजदूरों की समस्या का मसला उठाया । उन्होंने कहा कि प्रवासी मज़दूरों के उत्तर प्रदेश और बिहार वापस जाने से पैदा हुए मसले को सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। समय पर दख़ल देने से यह मसला निपटा लिया गया और इनके भोजन और रहन-सहन के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं कटाई सीजन के मद्देनजर किसानों के लिए उचित प्रबंध किये जा रहे हैं । मंडियों में सामाजिक दूरी की सख्ती से पालना के साथ-साथ निर्विघ्न कृषि कार्यों को यकीनी बनाने के लिए सभी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से अपील की है कि मंडियों में गेहूँ देरी से लाने और खरीद करने के एवज़ में किसानों को मुआवज़ा दिया जाए। कैप्टन सिंह ने बताया कि राज्य अब तक सख्त निगरानी और खोजने के तरीकों के स्वरूप इस महामारी को काबू करने में सफल रहा है। राज्य सरकार मई या जून महीने तक इस महामारी के बड़े अनुपात की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
Published

और पढ़ें