ताजा पोस्ट

America ने Taliban को दी खुली चेतावनी, अगर दुस्साहस किया तो भुगतना होगा परिणाम

Share
America ने Taliban को दी खुली चेतावनी, अगर दुस्साहस किया तो भुगतना होगा परिणाम
नई दिल्ली | America Warn to Taliban : अफगानिस्तान में तालिबानी आतंक (Afghnistan Crisis) के शुरू होते ही पूरी दुनिया में हलचल हो रही है। इसी बीच अमेरिका ने तालिबान को खुली चेतावनी दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने तालिबान को चेतावनी (Joe Biden warns Taliban) देते हुए कहा है कि, अमेरिकी सुरक्षाबलों पर हमला या काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को निकालने की प्रक्रिया में अगर तालिबानियों ने किसी भी प्रकार की कोई बाधा डाली तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा, इसका जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा। Taliban Kabul Airport Afghanistan : अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि अमेरिकी आतंकवाद विरोधी मिशन पर ध्यान लगाए हुए हैं। इस काम में उनके साथ उनके सहयोगी भी खड़े हैं। ऐसे में तालिबान इसी भी तरह का कोई दुस्साहस न करें। अमेरिका पहले ही कह चुका है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में फिर से रोकी जा सकती है। ये भी पढ़ें :- Kerala में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 20 हजार पार नए मामले, मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 19,345 Afghanistan Joe Biden ने कहा कि, हमने Taliban को यह साफ कर दिया है कि America Warns Taliban: हमारे सुरक्षाबलों पर कोई हमला या एयरपोर्ट पर जारी हमारे ऑपरेशन में परेशानी आने पर तत्काल और जोरदार जवाबी कार्रवाई की जाएगी। बाइडेन ने जानकारी देते हुए कहा कि, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को नाटो सहयोगियों के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात में अफगानिस्तान को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। ये भी पढ़ें :- काबुल एयरपोर्ट पर विमान से नीचे गिरकर हुई थी जिस शख्स की मौत, वो निकला राष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर…. Taliban आपको बता दें कि, अमेरिका ने पिछले साल फरवरी से ही Afghnistan से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी थी। जैसे ही अमेरिकन सेना की वापसी शुरू हुई धीरे-धीरे तालिबानी लड़ाकों का आतंक फिर से शुरू हो गया और 20 साल बाद दोबारा तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा ही लिया। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी 31 अगस्त 2021 तक पूरी होनी है।
Published

और पढ़ें