राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कांग्रेस, जेडीएस पर शाह का हमला

बेंगलुरू। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मांड्या के इलाके में वोक्कालिगा वोटबैंक को लुभाने के राजनीतिक अभियान पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और जेडीएस पर जम कर हमला किया। उन्होंने दोनों पार्टियों को वंशवादी और भ्रष्टाचारी बताया और साथ ही यह भी कहा कि ये दोनों पार्टियां कर्नाटक के विकास में बाधा हैं। अमित शाह ने जेडीएस के मजबूत असर वाले इलाके मांड्या में एक जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस दोनों को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए मांड्या और इस क्षेत्र के लोगों से भाजपा का समर्थन करने और उसे राज्य की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लाने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि वोक्कालिगा बहुल इस क्षेत्र में भाजपा की पकड़ बाकी क्षेत्रों के मुकाबले कमजोर है। सो, अगले साल के चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा को इस क्षेत्र में अपनो को मजबूत बनाना होगा।

बहरहाल, अमित शाह ने अपनी सभा में कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा- हमने दोनों दलों की सरकार देखी है। जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक दिल्ली का एटीएम बन जाता है और जब जेडीएस आती है तो यह एक परिवार का एटीएम बन जाता है। उन्होंने कहा- इन दोनों पार्टियों ने बार-बार भ्रष्टाचार के माध्यम से कर्नाटक की प्रगति को रोका है। अमित शाह ने लोगो से कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त होने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा- आप सभी भाजपा को एक बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने और डबल इंजन सरकार लाने का मौका दें। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और जेडीएस पर भ्रष्ट, सांप्रदायिक और अपराधियों का रक्षण करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा- मोदीजी के नेतृत्व में अगले पांच सालों में हम कर्नाटक को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें