मनोरंजन

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को बॉम्बे HC से राहत, तो क्या BMC नहीं ले सकेगा ‘प्रतीक्षा’ पर एक्शन?

ByNI Entertainment Desk,
Share
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को बॉम्बे HC से राहत, तो क्या BMC नहीं ले सकेगा ‘प्रतीक्षा’ पर एक्शन?
मुंबई | Amitabh Bachchan Bombay HC: बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी और उनके बगले प्रतीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के मामले में थोड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के सामने अपना पक्ष रखने के लिए और वक्त दे दिया है। ऐसे में अब बीएमसी अमिताभ बच्चन के खिलाफ फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ये भी पढ़ें:- शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर रखा अपना नया नाम क्या कहा- बॉम्बे हाई कोर्ट ने Amitabh Bachchan Bombay HC:  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन के परिवार को दो हफ्ते के अंदर बीएमसी को एक अभ्यावेदन दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही कोर्ट ने बीएमसी को 6 सप्ताह में प्रतिनिधित्व पर विचार करने के लिए का आदेश दिया है। ये भी पढ़ें:- सीजेन खान ने 44 की उम्र में किया शादी का ऐलान, मिली ऐसी गर्लफ्रेंड… तो ये है पूरा मामला... आपको बता दें कि, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 20 अप्रेल 2017 को बीएमसी ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि उनके बंगले का कुछ हिस्सा सड़क की लाइन में आता है और बीएमसी उस हिस्से का अधिग्रहण करना चाहता है। इस नोटिस के जवाब में अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार का कहना था कि बीएमसी सड़क के दूसरी ओर से इसे चौड़ा कर सकती है। ये भी पढ़ें:- ट्रांसजेंडर भी ले सकते हैं बच्चे को गोद, हाईकोर्ट ने किया साफ…
Published

और पढ़ें