राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अमृतपाल ने वीडियो जारी किया

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल ने एक वीडियो जारी किया है और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की अपील की है। उसने एक तरह से पुलिस को चुनौती देते हुए यह भी कहा है कि कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता है। अमृतपाल की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के सूत्रों का कहना है कि वह आत्मसमर्पण करना चाहता है और पंजाब में ही रहना चाहता है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल ने समर्पण के लिए तीन शर्तें भी रखी हैं। उसकी पहली शर्त है कि पुलिस हिरासत में उसके साथ मारपीट न की जाए। दूसरी शर्त यह है कि उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए और तीसरी शर्त है कि उसके समर्पण को गिरफ्तारी न बताया जाए। बताया जा रहा है कि कुछ धार्मिक नेता उसके समर्पण को लेकर मध्यस्थता कर रहे हैं। गौरतलब है कि 18 मार्च को पुलिस कार्रवाई के बाद से फरार अमृतपाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।

बहरहाल, अमृतपाल ने वीडियो में देश-विदेश में बसे सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा यानी धर्मसभा बुलाने की अपील की है। उसने कहा है कि जत्थेदार साहिब यानी श्री अकाल तख्त जत्थेदार को बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाना चाहिए। अमृतपाल ने कहा है- मेरी सभी सिख संगठनों, दलपंथ, संप्रदायों और टकसालों से विनती है कि वह भी इस सरबत खालसा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

पुलिस को एक तरह से चुनौती देते हुए उसने कहा- बाकी जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो वह सतगुरू सच्चे पातशाह के हाथ में है। मैं चड़दीकलां में हूं। कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सका। सतगुरु सच्चे पातशाह ने परीक्षा ली है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने उन संभावित जगहों पर छापेमारी और जांच शुरू कर दी है, जहां अमृतपाल के छिपे होने की संभावना है। बताया गया है कि अमृतपाल का यह वीडियो विदेश से अपलोड किया गया है। जिस हैंडल से यह वीडियो भेजा गया है वह ब्रिटेन का है और वीडियो दो दिन पुराना है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें