nayaindia Amritpal Singh Surrender खालिस्तानी अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
ताजा पोस्ट

खालिस्तानी अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

ByNI Desk,
Share

चंडीगढ़/नई दिल्ली। मीडिया में आ रखी खबरां के मुताबिक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सिंह कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा था। कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह ने खुद ही पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है।

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने अपने एक खालीस्तानी समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने दबाव में आकर समर्थक को छोड़ दिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने अमृतपाल सिंह समेत थाने पर हमला करने वाले लोगों के धर पकड़ शुरु कर दी थी। इसके बाद से ही पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश कर रही थी। खबरों के मुताबिक अमृतपाल मोगा पुलिस की हिरासत में है। अमृतपाल को भी असम के डिब्रूगढ़ जेल में ही भेजा जा रहा है। उसके कई खालिस्तानी साथी पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें