भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनंदीबाई जोशी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा‘ जिस दौर में महिलाओं की शिक्षा भी दूभर थी, उस समय विदेश जाकर डॉक्टर की डिग्री हासिल करने वाली भारत की दृढ़ निश्चयी बेटी, श्रद्धेय आनंदीबाई जोशी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका व्यक्तित्व और लक्ष्य को प्राप्त करने का जज्बा सर्वदा नारियों को प्रेरित करता रहेगा।