ताजा पोस्ट

सीएम शिवराज सिंह का ऐलान, COVID से अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी MP सरकार, हर महीने देगी 5 हजार पेंशन

ByNI Desk,
Share
सीएम शिवराज सिंह का ऐलान, COVID से अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी MP सरकार, हर महीने देगी 5 हजार पेंशन
भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार कोरोना संक्रमण में जिन बच्चों के सिर पर से माता-पिता का साया छिन गया उन बच्चों की अभिभावक अब मध्यप्रदेश सरकार होगी. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चैहान ( CM Shivraj Singh Chauhan ) ने आज गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए बच्चों के जीवन यापन की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है उनकी जिम्मेदारी अब सरकार उठाएगी. जिस घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को हर महीने 5000 की पेंशन दी जाएगी और उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी. यह भी पढ़ेंः- राहुल गांधी ने फिर साधा PM Modi पर निशाना, बोले- वैक्सीन, Oxygen के साथ अब प्रधानमंत्री भी गायब मुफ्त राशन, बालिकाओं को बिना ब्याज का ऋण सीएम शिवराज ने कहा कि यदि कोई परिवार सरकार की योजना में पात्रता सूची में नहीं आता है, तब भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. जिन बालिकाओं के परिवार पर कोरोना संक्रमण का कहर बरपा है उन बालिकाओं को सक्षम बनाने के लिए सरकार अपनी गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण मुहैया करवाएगी. ताकि, वह अपना काम धंधा शुरू कर सकें. यह भी पढ़ेंः- COVID-19 Update: देश में नहीं सुधरे हालात, एक दिन में 4 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, नए मामलों में भी उछाल बता दें कि देश में कोरोणा के कोहराम के बीच मध्यप्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें कोरोना के कहर ने कई परिवारों को बिखेर दिया है. कई बच्चों से उनके माता-पिता का साया छीन गया है. ऐसे में मध्यप्रदेष सरकार ने ऐसे बच्चों का सहारा बनने के लिए बड़ा ही महत्पूर्ण कदम उठाने की पहल की है.
Published

और पढ़ें