Site icon Naya India

भारत-विरोधी पोस्टर, स्विस राजदूत तलब

Jaishankar UN Secretary General

नई दिल्ली। भारत ने रविवार को स्विस राजदूत को तलब किया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र इमारत के सामने ‘दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी’ पोस्टर के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्विस राजदूत ने विदेश मंत्रालय (एमईए) से कहा कि वह भारत की चिंताओं के बारे में स्विट्जरलैंड को पूरी गंभीरता से अवगत कराएंगे।

एक सूत्र ने बताया कि सचिव (पश्चिम), विदेश मंत्रालय ने आज स्विस राजदूत को बुलाया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र इमारत के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टर का मुद्दा उठाया। उसने बताया कि स्विस राजदूत ने कहा कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ स्विट्जरलैंड के सामने रखेंगे। राजदूत ने कहा कि ये पोस्टर किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही स्विस सरकार के पक्ष को दर्शाते हैं।

Exit mobile version