ताजा पोस्ट

Punjab में ‘आप’ जिताओ, ‘बिजली’ पाओ, Kejriwal का ऐलान- आप जीती तो 300 यूनिट बिजली फ्री

Share
Punjab में ‘आप’ जिताओ, ‘बिजली’ पाओ, Kejriwal का ऐलान- आप जीती तो 300 यूनिट बिजली फ्री
नई दिल्ली | पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव (Punjab Election) होने जा रह है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने भी से अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है और लोगों को चुनावों में जीत हासिल करने के बाद कई तरह की राहत देने के वादें किए जा रहे है। दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब में भी अपने पैर जमाने फिराक में दिख रखी है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब चुनाव को लेकर पंजाब की आम जनता से बड़े वादे किए हैं। केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त (300 Unit Electricity Free) दी जाएगी। केजरीवाल ने पंजाब सरकार भी तीखे प्रहार किये। ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट ने कहा One Nation One Ration योजना 31 जुलाई तक पूरे देश में लागू करो

देश में सबसे महंगी बिजली पंजाब में

फ्री बिजली का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब अपनी बिजली खुद बनाता है। फिर भी पूरे देश में सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है और पंजाब के लोगों को सबसे ज्यादा महंगी बिजली का बिल भरना पड़ता है। इसकी वजह, सरकारी तंत्र और बिजली कंपनियों में सांठगांठ है, इसलिए पंजाब की जनता को बिजली महंगी मिलती है। ये भी पढ़ें:- Good news : कोरोना काल के बाद उत्तरप्रदेश में 1 जुलाई से होगा स्कूलों का श्रीगणेश

अरविंद केजरीवाल के तीन बड़े ऐलान

- पहला, आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार आने पर हर परिवार को 3 सौ यूनिट बिजली मुफ्त (300 Unit Electricity Free) देंगे। पंजाब के लगभग 70-80 प्रतिशत लोगों की बिजली का बिल ही जीरो हो जाएगा। - दूसरा, बहुत से लोगों के पास बिजली के गलत बिल आए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो इन सब लोगों के पुराने घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे। - तीसरा, पंजाब में बिजली सरप्लस में है लेकिन फिर भी कटौती होती है, हमारी सरकार 24 घंटे बिजली देगी। जिसके बाद बिजली कटौती की समस्या खत्म हो जाएगी। ये भी पढ़ें:-
Published

और पढ़ें