नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए सोमवार को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया। इस सत्र में उन्होंने एक कहानी सुना कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वह कहानी दिखाने की अपील की। दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए केजरीवाल विधानसभा का दुरुपयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि केजरीवाल को रविवार को सीबीआई ने शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
बहरहाल, एक दिन के विशेष सत्र में केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में एक कहानी सुनाई। इस कहानी के सहारे उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और अदानी विवाद पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। एक दिन के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा- एक बार एक ज्योतिषी ने एक मां से कहा कि उसका बेटा एक दिन राजा बनेगा। बेटे ने चौथी तक पढ़ाई की और एक स्टेशन पर चाय बेचने लगा। बाद में वह राजा बन गया तो सभी संपत्तियों को अपने दोस्त को दे दिया।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए उन्होंने इशारों में कहा कि राजा के खिलाफ जो भी बोलता था, उसे जेल में बंद कर दिया जाता था। कहानी में उन्होंने खुद को ईमानदार मुख्यमंत्री बताते हुए जनता के लिए बेहतर काम करने वाला नेता बताया। लेकिन कहा कि इसके बाद से ही वह राजा के निशाने पर आ गया और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। दूसरी ओर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के लिए विधानसभा के मंच का इस्तेमाल करती है।