नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने 12 साल के बाद एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला किया। केजरीवाल ने अडानी पर भी निशाना साधा और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के एक दोस्त ने महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार के हाथ से छीनने के लिए लाए गए अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी ने रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया था। इस रैली में आप नेताओं के साथ सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील कपिल सिब्बल भी शामिल हुए।
रैली में केजरीवाल ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा- 12 साल पहले इसी रामलीला में इकट्ठा हुए थे। तब करप्शन के खिलाफ इकट्ठा हुए थे। उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लोगों के हक में फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकील अभिषेक मनु सिंघवी साहब ने लड़ाई लड़ी। इसलिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने दिल्ली को उसका हक दिलाया। गौरतलब है कि 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला दिया था लेकिन 19 मई को अध्यादेश लाकर केंद्र ने अदालत के आदेश को बदल दिया।
इसके लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा- देश के अंदर जनतंत्र खत्म हो रहा है, इसी को तानाशाही और हिटलरशाही कहते हैं, जबकि देश के सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बोला है कि जनता सुप्रीम है। उन्होंने कहा- 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। बाबा साहेब ने अपने संविधान में लिखा कि जनता सुप्रीम होगी लेकिन आज संविधान के परखच्चे उड़ा दिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जैसा दिल्ली में अध्यादेश लागू हुआ है वैसा कल राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के लिए भी लाया जा सकता है।
केजरीवाल ने कहा- बीजेपी वाले रोज मुझे गाली देते हैं, लेकिन मुझे अपमान की कोई चिंता नहीं है, मैं तो अपने काम में व्यस्त रहता हूं। मगर इस बार इन्होंने आप लोगों का अपमान किया। इसे मैं कतई बरदाश्त नहीं कर सकता। इस अध्यादेश को हम खारिज करवाकर रहेंगें। उन्होंने कहा- हर हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाकर रहेंगे। पूरे देश में हम घूम रहे हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि 140 करोड़ लोग आपके साथ हैं।