मुंबई | Aryan Khan Bail News : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज कोर्ट से बेल मिल ही गई. दिवाली के पहले आर्यन खान को बेल मिलने से एक बार फिर से मन्नत में रौनक लौट पाएगी और परिवार में कुछ हद तक खुशियां लौटेंगी. इस मामले में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि आर्यन अरबाज साथ नहीं थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि अरबाज खान के पास ड्रग्स हैं. वकील ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान ने कोई भी साजिश नहीं की और साजिश को साबित करने के लिए सबूत होना चाहिए.
Bombay High Court grants bail to Aryan Khan in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/MerVWcfpYZ
— ANI (@ANI) October 28, 2021
NCB ने दी ये दलील
Aryan Khan Bail News : NCB के वकील अनिल सिंह ने हाई कोर्ट में बहस के दौरान कहा कि आर्यन खान कई सालों से ड्रग्स ले रहे हैं और तस्करों से भी उनके संपर्क रहे हैं. एनसीबी के वकील ने दावा किया कि आर्यन को पहले से पता था कि क्रूज पर क्या होने वाला है. इसका जवाब देते हुए आर्यन खान के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी के समय भी आर्यन नशे में नहीं थे इसका साफ अर्थ है कि उन्होंने पार्टी की ही नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- Krishna Shroff को इन ब्लैक आउटफिट में देख कोई भी हो जाए उनका दीवाना, देखें तस्वीरें
लटक जाता जमानत का मामला…
Aryan Khan Bail News : बता दें कि आर्यन खान को यदि आज भील नहीं मिलती तो कल अंतिम दिन था. इसके बाद दिवाली की छुट्टियां शुरु हो रही थी जिसके कारण 15 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ता. यही कारण है कि आर्यन खान के वकील ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था. 2 अक्टूबर की गिरफ्तारी के बाद 25 दिनों के अंतराल के बाद आर्यन खान अपने घर लौट आएंगे. सबसे बड़ी बात है कि दिवाली आर्यन खान की उनके अपने घर पर बीतेगी.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप..