ताजा पोस्ट

Assam: ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, ऑटोरिक्शा के उड़े परखच्चे

Byदिनेश सैनी,
Share
Assam: ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, ऑटोरिक्शा के उड़े परखच्चे
गुवाहाटी | Road Accident In Assam: असम राज्य में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार, असम के पत्थरखंडी के बैटाखल में आज गुरुवार सुबह ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। ये भी पढ़ें:- शिव की नगरी काशी में फिर से विराजमान होंगी मां अन्नपूर्णा, 100 साल पहले चोरी हुई प्रतिमा फिर लौटी कनाड़ा से [caption id="attachment_197097" align="alignnone" width="500"] File Photo[/caption] ऑटोरिक्शा के उड़े परखच्चे Road Accident In Assam: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद सड़क पर लोग घायल पड़े चीखते-पुकारते दिखे। ये हादसा जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ये भी पढ़ें:- बोधगया जा रही बस झारखंड में ट्रक से टकराई, 75 यात्री घायल, दुर्घटना के कारण बीच में ही छूट गई तीर्थयात्रा road accident सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने जताया दुख Road Accident In Assam:  असम में हुई इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए राज्य के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। असम पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ये भी पढ़ें:-  देश में फिर 13 हजार पार नए संक्रमित, 24 घंटे में 340 मरीजों की मौत, केरल में भी मिले 7 हजार पार नए पाॅजिटिव ये भी पढ़ें:- Paytm ने रचा इतिहास, भारत की सबसे बड़ी आईपीओ बोली 1.89x ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ समाप्त हुई
Published

और पढ़ें