समाचार मुख्य

भाजपा उपाध्यक्षों की बैठक

ByNI Desk,
Share
भाजपा उपाध्यक्षों की बैठक
नई दिल्ली। अगले साल के शुरू में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी मिशन मोड में काम करने लगी है। इस साल हुए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा बेहद सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की थी और रविवार को पार्टी के सभी उपाध्यक्षों के साथ उन्होंने मीटिंग की। इसमें कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिखी कमियों के कारण केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की छवि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए काम करने की योजना पर चर्चा हुई। बाद में जेपी नड्डा ने सभी उपाध्यक्षों के साथ जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह भी बताया जा रहा है कि उपाध्यक्षों की बैठक में उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर खासतौर से चर्चा की गई। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में पार्टी के अनेक पूर्व मुख्यमंत्रियों को रखा गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश में चल रही पार्टी की अहम बैठक छोड़ कर इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश की कोडरमा सीट से सांसद अन्नपूर्णा देवी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी उपाध्यक्षों को अलग अलग राज्यों में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी।
Published

और पढ़ें