Naya India

सपा ने झूठा एनकाउंटर बताया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटना पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है। समाजवादी  पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे झूठा एनकाउंटर करार दिया है। बाकी ज्यादातर पार्टियों ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखी। ऑल इंडिया एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर सवाल उठाया और इसकी आलोचना की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा- भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

Exit mobile version