ताजा पोस्ट

सावधान ! स्वास्थ्य विभाग ने कहा- 4 महीने ना करें गर्भधारण, वरना हो सकता है खतरा ...

Share
सावधान ! स्वास्थ्य विभाग ने कहा- 4 महीने ना करें गर्भधारण, वरना हो सकता है खतरा ...
पुणे | Health department pregnancy maharashtra : देश भर में अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के लोगों से 4 महीने तक गर्भ ना धारण करने की अपील की है. हालांकि इसके पीछे कारण कोरोना का खतरा नहीं बल्कि कुछ और ही है. राज्य सरकार के निर्देश पाकर प्रशासन भी गांव में जा जाकर लोगों से अपील कर रही है कि अगले 3 महीने कोई भी गर्भवती ना हो. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही ग्राम पंचायतों और स्वास्थ्य उपक्रमों में कंडोम बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही घूम घूम कर स्वास्थ्यकर्मी लोगों को इस संबंध में अपील कर रहे हैं. Health department pregnancy maharashtra :

क्यों कहा गया है ऐसा

Health department pregnancy maharashtra : दरअसल, राज्य सरकार की चिंता का कारण जीका एडीज है. यह गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशान कर सकती है. इस बीमारी के पीछे का कारण एक मच्छर होता है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब हम विशेषज्ञों के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि जीका बच्चे के मस्तिष्क के विकास को प्रभावित करता है. उन्होंने बताया कि इसके कारण समय से पहले प्रसव भी हो सकता है. इसीलिए सावधानी बरतनी काफी जरूरी हो जाती है. बीमारी इतनी खतरनाक है कि एक बार इसके मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं तो फिर इन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. इसे भी पढ़ें - Twitter ने एक बार फिर Blue Tick अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोका, वैज्ञानिक और धार्मिक नेताओं की श्रेणियां लाएगा [caption id="attachment_173235" align="alignnone" width="500"]Health department pregnancy maharashtra :  [/caption]

पुणे से सामने आया है पहला मामला

पुणे के पुरंदर तहसील से इस तरह का पहला मामला सामने आ चुका है. इस मामले के सामने आने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में त्वरित एक्शन लेने की आवश्यकता है वरना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि एडीज मच्छर के काटने से संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संपर्क से यह दूसरों में भी फैल सकता है. बता दें कि यह वायरस इतना खतरनाक है कि मनुष्य के वीर्य में 4 महीने तक जीवित रह सकता है. इसे भी पढ़ें- भूत बंगले के ‘भूत’ ने किया रेप ? FIR में तो लिखी है यहीं बात …
Published

और पढ़ें