खेल समाचार

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला था सिर्फ 19 रन का लक्ष्य

ByNI Sports Desk,
Share
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला था सिर्फ 19 रन का लक्ष्य
नई दिल्ली | Australia vs England Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। चार दिनों में ही समाप्त हुए इस पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही अपनी पकड़ बनाए रखी और इंग्लैंड टीम को चारो खाने चीत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और नाथन लॉयन ने इस टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये भी पढ़ें:- Mumbai में Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए दो दिनों के लिए प्रतिबंध! सभाओं, वाहन रैलियों आदि पर पूरी तरह रोक image लॉयन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज ट्रेविस हेड ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया और 152 रनों का योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा नाथन लॉयन ने इतिहास रचते हुए खुद को 400 टेस्ट विकेट लेने वाले क्लब में शामिल कर लिया। वे 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बने। लॉयन के अब 101 टेस्ट मैच में 403 विकेट हो गए हैं और वे अगले मैच में कर्टली एंब्रोस के 405 विकेट के रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं। ये भी पढ़ें:- एक साल से बंद दिल्ली की सीमाएं आज होंगी आजाद! किसानों ने शुरू की घर वापसी, पूरे देश में आज ‘विजय दिवस’ का ऐलान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रन का लक्ष्य गाबा में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 147 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के 5 विकेट झटके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 297 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला जो उसने छ ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today: देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार, जानें आज के ताजा भाव
Published

और पढ़ें