ताजा पोस्ट

अयोध्या : आतंकियों की नजर अयोध्या के राम मंदिर पर, मंगाई जाएगी स्पेशल स्कैनिंग मशीन...

Share
अयोध्या : आतंकियों की नजर अयोध्या के राम मंदिर पर, मंगाई जाएगी स्पेशल स्कैनिंग मशीन...
नई दिल्ली | Ayodhya Ram Mandir UP : अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर देशभर के लोग उत्साहित हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से राम मंदिर निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग ने भारत सरकार को सूचित किया है कि आतंकियों की नजर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर है. रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि मंदिर निर्माण कार्य के दौरान ही कोई भी आतंकवादी घटना हो सकती है. रिपोर्ट के आने के बाद से सरकार पूरी तरह से सफल और जिस तरह से उबरने के लिए एक नायाब तरीका निकाला गया है. निर्माण कार्य स्थल पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पुलिस के साथ में स्पेशल फोर्स की कुछ जवानों की भी तैनाती की गई है. Ayodhya Ram Mandir UP :

विदेश से आयेगी स्कैनिंग मशीन

Ayodhya Ram Mandir UP : बताया गया है कि आतंकी खतरे को देखते हुए अब विदेश से स्पेशल स्कैनिंग मशीन लाई जा रही है. स्कैनिंग मशीन की मदद से दूरदराज से आने वाले ट्रकों की आसानी से जांच हो सकेगी. इसके लिए ट्रक के माल को अनलोड नहीं करना पड़ेगा. इसके पहले सुरक्षा की दृष्टि से पहले भी ट्रकों को चेक किया जाता रहा है. लेकिन इसमें 2 से 3 घंटे का समय और काफी श्रम जाया होता है. लेकिन आने वाले समय में जब विदेश से जब स्कैनिंग मशीन आ जाएगी तो फिर यह परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ला रहे नया कानून, वाहनों के लिए हॉर्न के रूप में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज

40 से 50 लाख रुपए है कीमत

Ayodhya Ram Mandir UP : बता दें कि विदेश से आने वाली थी स्कैनिंग मशीन की कीमत 40 से 50 लाख के आसपास बताई जा रही है. इसके लिए भारत सरकार कई विदेशी कंपनियों से बात कर रही है. बता दें कि देश भर से अलग-अलग स्थानों से आने वाले सीमेंट, ईंट, पत्थर और संगमरमर की पहले चेक पोस्ट में जांच की जाती है. इसके बाद ही मंदिर निर्माण के लिए सामग्रियों को रखने की इजाजत दी जाती है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद और भी सावधानी बरती जा रही है. इसे भी पढ़ें- आईपीएल 2021: इयोन मोर्गन के खिलाफ ‘व्यक्तिगत लड़ाई नहीं’ – रविचंद्रन अश्विन
Published

और पढ़ें